उत्तराखण्ड

यमुना घाटी होटल एसोसिएशन ने सौरव बहुगुणा जी को यमुनोत्री के कपाट खुलने पर आने का दिया न्योता

यमुना घाटी एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड सरकार में युवा मंत्री सौरव बहुगुणा जी को कपाट खुलने के उपलक्ष में यमुनोत्री आने का न्योता दिया इस पर माननीय मंत्री जी ने भी अपनी स्वीकृति दी और कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ यमुनोत्री आउगा व यमुनोत्री के विकास को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें कि 2013 में आई आपदा के दौरान पिछली सरकारों द्वारा बिजली पानी पर कीफी छूट दिए गई थी जिस पर कि अब करोना काल के दौरान कोई भी छूट नहीं दी इसके लिए भी मान्य मंत्री जी से चर्चा की गई तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि हम विधानसभा के पटल पर इसको रखेंगे और जो भी उचित निर्णय होगा उसको लिया जाएगा ।
व होटल एसोसिएशन को इस कार्य को पूरा करने का विश्वास भी दिलाया ।
इस मौके पर उपलब्ध थे यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सोबन सिंह राणा संदीप राणा मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल दिनेश रावत राधेश्याम राणा मनमोहन चौहान अनिल मिश्रा आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button