News Portal

अडानी मामले को लेकर संसद में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। अडानी मामले को लेकर विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया है। इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां कई तरह के सवाल उठा रही हैं। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अडानी के जो शेयर्स SBI और LIC ने खरीदे उसकी JPC के जरिए जांच हो। ये पैसा क्यों दिया गया, किन शर्तों पर दिया गया इसकी जांच होना जरूरी है। इन पर दबाव किसका था? जब तक JPC के जरिए जांच नहीं होगी तब तक इसका पता नहीं चलेगा इसलिए जांच होनी चाहिए।’

RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ‘देश का हर वर्ग चिंतित है लेकिन सरकार पर्दा डाल रही है। वे व्यक्ति विशेष(अडानी) कहते हैं, यह मुझ पर नहीं राष्ट्र पर हमला है, वह राष्ट्र कब से हो गए? हमारे राष्ट्र बापू हैं। किसी क्रोनी पूंजीपति के चरणों में पूरी साख रख दी जाए तो हम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।’

कांग्रेल सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा, ‘हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी(JPC) जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है। सरकार की पोल खुल गई है।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.