News Portal

आज भी उपेक्षा के शिकार हैं हरिद्वार के ग्रामीण इलाके : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे एक बार फिर भाजपा पर जमकर बरसीं हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कईं सवाल दागे।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की जनता बुरी तरह से त्रस्त है किन्तु भाजपा सरकार को जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, टूटी हुई नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु जनता की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार के पास समय नहीं है।

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का तो और भी बुरा हाल है। क्षेत्र के ग्रामीण आज भी सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बड़े ही अफसोस की बात है कि उत्तराखंड राज्य को बने 23 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है किन्तु भाजपा और कांग्रेस ने हरिद्वार के ग्रामीणों इलाकों के लिए कुछ नहीं किया। ग्रामीण इलाके आज भी उपेक्षा के शिकार हैं।

लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि क्षेत्र में अधिकांश समय बिजली नहीं आती, अघोषित विद्युत कटौती की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीं विद्युत विभाग द्वारा महंगे बिजली के बिल लोगों को भेजे जा रहे हैं। ये आम जनता के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि क्षेत्र का किसान बुरी तरह से परेशान है, आपदा की वजह से किसानों की अधिकांश गन्ने की फसल बर्बाद हो चुकी है किन्तु सरकार गरीब किसानों को उनकी फसल का मुआवजा नहीं दे रही है।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश का बेरोजगार युवा रोजगार के अभाव में पलायन करने को विवश हो रहा है, वहीं भाजपा सरकार रोजगार देने के नाम पर प्रदेश के युवाओं को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल भाजपा के नेता प्रदेश की जनता की सुध नहीं लेते किन्तु अब चुनाव नजदीक आता देख फिर जनता को मूर्ख बनाने निकल पड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.