News Portal

प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, किया ये बड़ा काम

नई दिल्ली/देहरादून।। पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। पीएम मोदी का ये दौरा उत्तराखंड के लिए खास हो गया। पीएम ने इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मुलाकात की और उनको तोहफे दिए। खास बात ये है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड की धरती पर उगने वाला एक खास तोहफा भी उन्हें दिया।

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति जी को उपहार स्वरूप भेंट किए हैं। पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने उत्तराखंड के किसानों और समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराया है।

तोहफे में ये भी है शामिल

पीएम मोदी ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का हरा हीरा दिया, जिसे कार-ए-कलमदानी नाम से जाना जाता है। मैसूर के चंदन से बना डिब्बा गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के शिल्पकारों ने तैयार किया है। बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति है, जिसे कोलकाता के चांदी कारीगरों ने हस्तनिर्मित किया है। साथ ही चांदी का दीया, चांदी का सिक्का, रौप्य दान, लवंदन, चांदी का नारियल, तिल, सोने का सिक्का दिया पंजाब का घी, झारखंड का टसर रेशम का कपड़ा, महाराष्ट्र का गुड़ भी भेंट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.