News Portal

उत्तराखंड के इन पांच जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग की भविष्य वाणी सही साबित हुई जनपद देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार दोपहर को जमकर बारिश हुई। यदि मौसम विभाग चेतावनी की ही बात की जाए तो मौसम वैज्ञानिकों ने अंदेशा जताया था कि मानसून आने से पहले उत्तराखंड में होने वाली बारिश से मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी। जबकि, पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना होगा। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बौछारें और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि आज (सोमवार) पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा। इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश होगी। हालांकि, इससे पहले भी पर्वतीय जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं चलेंगी। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 19 जून को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा बिजली चमकने के साथ 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

बिपरजोय का उत्तराखंड पर नहीं दिखेगा असर

चक्रवाती तूफान बिपरजोय का उत्तराखंड में असर देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि, राजस्थान के बाद तूफान की गति पर कमी आने के बाद उत्तराखंड में प्री-मानसून की बारिश के आंकड़े ज्यादा दर्ज किए जा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बिपरजोय का कोई खास असर प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.