News Portal

कैंसर की रोकथाम और इसके इलाज हेतु जागरूकता के लिए मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ : भावना पांडे

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि कैंसर जानलेवा बीमारी है लेकिन उससे भी ज्यादा कठिन है इसकी पहचान करना। कैंसर के लक्षण ऐसे होते हैं कि इसकी जल्दी पहचान कर पाना ही मुश्किल है।

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- स्वस्थ जीवन ही सर्वश्रेष्ठ जीवन है। ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ के अवसर पर आइए, इस घातक बीमारी के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाएं एवं एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनें।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि कैंसर जानलेवा बीमारी है लेकिन उससे भी ज्यादा कठिन है इसकी पहचान करना। कैंसर के लक्षण ऐसे होते हैं कि इसकी जल्दी पहचान कर पाना ही मुश्किल है। कैंसर की पहचान, रोकथाम और इसके इलाज हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर के दिन को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। साल 2014 से 7 नवंबर के दिन ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य सेवा संगठन, सरकारी एजेंसियां, और गैर-लाभकारी समूह राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने के लिए जागरूकता अभियान, सेमिनार और स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए सहयोग करते हैं और देश भर में कैंसर के मामले कम हो इस दिशा में काम करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.