News Portal

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने की मांग, विधानसभा में बैकडोर से की गई भर्तियों की करवाई जाए निष्पक्ष जांच

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रसिद्ध जनसेवी, उत्तराखंड की बेटी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में धड़ल्ले से किये जा रहे भर्ती घोटालों पर एक बार फिर अपना रोष व्यक्त करते हुए विरोध जताया है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्तियों में की जा रही धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर रोज़ाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब विधानसभा में पिछले दरवाज़े से भाजपा नेताओं के चहेतों को अवैध नियुक्तियां दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने राज्य की विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्ती का विरोध करते हुए प्रदेश सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ बीजेपी को भारी बहुमत देकर राज्य की सत्ता की चाबी सौंपी थी किन्तु बहुत जल्द ही भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। उन्होंने कहा कि राज्यहित के बड़े-बड़े दावे करने वाली बीजेपी सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए किस तरह के कार्य कर रही है, वो आज खुलकर जनता के सामने आ चुका है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के कईं वादे किये थे किन्तु युवाओं को रोज़गार मुहैया कराना तो दूर, जिन सरकारी पदों पर भर्तियां की गयी हैं उनमें भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है और भाई-भतीजावाद को अंजाम दिया जा रहा है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के वायदे के साथ सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के युवाओं को छलने का कार्य किया है। आज उत्तराखंड का युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। जिस तरह से विधानसभा में गुपचुप तरीके से नियुक्तियां हुई हैं, ये साफ दर्शाता है कि राज्य में अन्य भर्तियों में भी भ्रष्टाचार हुआ है। यही नहीं राज्य के सहकारिता विभाग में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं भाई-भतीजावाद की पहले ही पोल खुल चुकी है। सहकारी बैंकों में 61 पदों पर हुई भर्तियों में बैंक अध्यक्ष, सचिव तथा अधिकारियों पर मिलीभगत कर अपने रिश्तेदारों व चहेतों को रेवड़ी बांटने के आरोपों से ऐसा लग रहा है कि सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले को प्रदेश सरकार की छत्रछाया में ही अंजाम दिया गया है।

जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि  विधानसभा में बैकडोर से की गई भर्तियों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए एवं मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन भर्ती घोटालों पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई और उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय बन्द नहीं किया गया तो वे युवाओं के हित के लिए पुनः बड़ा आंदोलन करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.