News Portal

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा- अब क्षेत्र में बदलाव चाहती है हरिद्वार की जनता

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वे गांव-गांव व घर-घर जाकर क्षेत्र की जनता की सुध ले रही हैं एवं जनसमस्याओं के बारे में जानकारियां जुटा रही हैं। वहीं क्षेत्र की जनता भी उन्हें खूब पसंद कर रही हैं। बीते काफी कम समय में उन्होंने क्षेत्रवासियों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी मेहनत व जनसेवा से जुड़े कार्य करके लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनायी है।

हाल ही में हरिद्वार क्षेत्र में हुए 150 से अधिक कार्यक्रमों में आयोजकों द्वारा जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया, ये क्षेत्रवासियों के बीच भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। आज क्षेत्र की जनता हरिद्वार के दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर भावना पांडे पर विश्वास जता रही है। ये उनके कुशल नेत्री व बेहतर इंसान होने का प्रमाण है। जनसेवी स्वभाव की धनी, मृदुभाषी भावना पांडे लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। वे आम जनता की आवाज बनकर आगामी लोकसभा चुनाव में कदम रखने जा रही हैं।

जेसीपी उम्मीदवार भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता देख उनके विरोधी हैरान व परेशान हैं और उनके बढ़ते कदमों को रोकने के लिए साजिशों के जाल बुन रहे हैं। वहीं भावना पांडे का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने कईं बार भाजपा और कांग्रेस पर दाव खेलकर देख लिया किन्तु इन दलों के नेताओं द्वारा हर बार क्षेत्र की मासूम जनता को छला गया। अब जनता क्षेत्र में बदलाव चाहती है, लोगों को काम करने वाला नेता चाहिए जो आम जनता के हित की बात करे एवं उनसे जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाये और ये तमाम खूबियां जनता को भावना पांडे में नजर आ रही हैं। कहना ना होगा कि क्षेत्र की जागरूक जनता ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की कमान भावना पांडे के हाथों में सौंपने का मन बना लिया है।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे कहती हैं कि हरिद्वार क्षेत्र की जनता को कुशल नेतृत्व की आवश्यकता है, क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो चुकी है और वो मतलबी नेताओं के झांसे में नहीं आयेगी। क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं व किसानों के हक के लिए आवाज उठाने वाली जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि हरिद्वार क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वे क्षेत्रवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.