News Portal

हरिद्वार लोकसभा सीट पर बड़ा परिवर्तन करके दिखाउंगी : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आज बुरे दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की आम जनता त्रस्त है और सुध लेने वाला कोई नहीं है।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए उन्होंने अपने आन्दोलनकारी साथियों के साथ मिलकर लंबा संघर्ष किया और अनेक कुर्बानियों के बाद हमें ये राज्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जिस अवधारणा को लेकर हम आन्दोलनकारियों ने अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, हमारे सपनों का वो उत्तराखंड हमें आज तक नहीं मिल पाया है। आज प्रदेश में जहां नजर घुमाओं बस भ्रष्टाचार ही नजर आता है।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड की दुर्दशा करने में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इन दोनों ही सियासी दलों ने राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, परिणाम स्वरूप प्रदेश में भ्रष्टाचार हावी है। अधिकारी सरकार की नहीं सुनते, जबकि सरकार पर माफियाराज हावी है। आज प्रदेश में माफिया और अपराधी फलफूल रहे हैं और अपराध तेजी से पनप रहा है। वहीं सरकार तमाशबीन बनी हुई है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आज खुलेआम सरकारी नौकरियां बेची जा रही है। बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार के द्वारा बेरोजगारों को झूठे सब्जबाग दिखाये जा रहे हैं। जबकि हकीकत सबके सामने है, आज नौकरियां पाने के लिए राज्य का पढ़ा-लिखा बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो रहा है और सड़कों पर आन्दोलन कर रहा है। वहीं प्रदेश से तेजी से युवाओं का पलायन हो रहा है किन्तु सरकार के पास महज कोरे आश्वासन के सिवाय युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं है। सरकार बेरोजगारों के लिए कोई ठोस योजना बनाकर धरातल पर नहीं उतार पायी, ये वाकई बेहद अफसोस की बात है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश की ऐसी बुरी हालत देखकर ही उन्होंने राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया और भ्रष्ट सरकार व भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी। उन्होंने कहा कि वे बीते काफी समय से राज्य के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाती आई हैं, इसके चलते उन्होंने राज्य के बेरोजगार युवाओं और पीड़ित महिलाओं के अनेक आन्दोलनों में शामिल होकर उन्हें लम्बे समय तक अपना समर्थन दिया और आज भी उनकी ये लड़ाई जारी है।

जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि वे आम जनता की आवाज बनकर चुनावी अखाड़े में उतरी हैं। वे दिग्गजों को मात देने हरिद्वार आई हैं और हरिद्वार लोकसभा सीट पर बड़ा परिवर्तन करके दिखायेंगी। उन्होंने कहा कि वे धर्म और झूठे वायदों की राजनीति ना करके आम जनता के हित की बात करती हैं और आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रही हैं। वहीं क्षेत्र की आम जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है। उनका कहना है कि जनता उन पर भरोसा जता रही है और इस लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर निश्चित तौर पर वे इतिहास रचेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.