News Portal

मतलबी दलों से जनता को निजात दिलाने आई हूं : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की आम जनता की आवाज बनकर लोकसभा चुनाव के रण में कदम रखने जा रही हैं।

दमदार उम्मीदवार भावना पांडे की हरिद्वार लोकसभा सीट पर दस्तक देने से दिग्गजों के चुनावी समीकरण बिगड़ गये हैं। जहां पिछले कईं वर्षों से इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का ही दबदबा रहा है, तो वहीं इस बार किसी धाकड़ महिला प्रत्याशी ने इन सियासी दलों के दिग्गजों को ललकारा है। आलम ये है कि उत्तराखंड की धाकड़ शेरनी भावना पांडे की दहाड़ से विरोधी नेता थर-थर कांपते हुए नजर आ रहे हैं। इन नेताओं को क्षेत्र में अपनी सियासी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है। वहीं विरोधी उनकी राह में कांटे बिछाने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे का कहना है कि उनकी निगाहें लक्ष्य पर हैं और वे अपनी मंजिल को पाकर ही रहेंगी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली के जीवन से प्रेरित भावना पांडे ने कहा कि वे हरिद्वार क्षेत्र की जनता को भाजपा और कांग्रेस जैसे मतलबी दलों से निजात दिलाने के उद्देश्य से सियासत में आई हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने हरिद्वार क्षेत्र की दुर्दशा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है, क्षेत्र की जनता अब इन धोखेबाज दलों के झूठे वायदों से तंग आ चुकी है। हरिद्वार की जागरूक जनता अब क्षेत्र में बदलाव चाहती है।

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद और जनता का भरोसा उनके साथ है, इस लोकसभा चुनाव में वे हरिद्वार सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज कर दिग्गजों को धूल चटायेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.