News Portal

अभ्यर्थियों के चयन को लेकर संदेह, लटकी स्टेनोग्राफर भर्ती

देहरादून। स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) भर्ती में चयनित ऊधमसिंह नगर जिले के अभ्यर्थियों ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऊधमसिंह नगर से अधिक अभ्यर्थियों के चयन के नाम पर भर्ती को लटकाए हुए है। इस भर्ती में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई।

चयनित अभ्यर्थियों ने प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में कहा कि विभिन्न विभागों में 162 पदों के लिए 2020 में विज्ञापन निकाला गया। मार्च 2021 में इसके लिए लिखित परीक्षा कराई गई। मार्च 2022 में परीक्षा परिणाम जारी किया गया। आयोग की ओर से 110 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, लेकिन उन्हें अब तक नियुक्ति नहीं मिली।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यह कहा जा रहा है कि 110 में से 47 अभ्यर्थियों का चयन ऊधमसिंह नगर जिले से हुआ है। इसी आधार पर भर्ती को संदेह के घेरे में लिया जा रहा है। इस प्रकरण में पूर्व में हुई जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं मिले थे। मीडिया से वार्ता के दौरान अर्चित भट्ट, आलोक, देवेंद्र सिंह, रेनू पंत, सुषमा, हमजा आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.