News Portal

सभी धर्मों में विश्वास रखती हैं देवभूमि की बेटी भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र में आयोजित गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़ी ही खुशी की बात है कि इस वर्ष उत्तराखंड में गणेशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भगवान श्री गणेश जी की एक भव्य मूर्ति भी भेंट की।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि वे पूर्व में गणेश महोत्सव के दौरान प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र जाती थीं और लालबाग के राजा और सिद्धी विनायक जी के दर्शन करके आती थीं। उन्होंने कहा कि ‘‘ये मेरा सौभाग्य है कि लालबाग के राजा और सिद्धी विनायक जी मुझे उत्तराखंड में ही दर्शन दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ये बड़ी ही खुशी की बात है कि महाराष्ट्र की ही तरह अब उत्तराखंड में भी बड़े स्तर पर गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और जगह-जगह गणेश पंडाल लगाये जा रहे हैं।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि आज हमारा युवा अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहा है और बढ़चढ़कर धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहा है, ये हमारे समाज व संस्कृति के प्रति शुभ संकेत है। उन्होंने कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में भी भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया, सिर्फ हिन्दू धर्म ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के युवा अब अपनी संस्कृति व रीति-रिवाज के प्रति जागरूक होकर धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बन रहे हैं।

हरिद्वार क्षेत्र के मंगलौर में आयोजित गणेश उत्सव में भगवान गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान पहुंचीं उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि वे देवभूमि की बेटी हैं और सभी धर्मों में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी धार्मिक स्थलों पर जाती हैं और उस परम शक्ति के आगे शीश झुकाती हैं जो इस पूरी दुनिया को चलाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ईश्वर का पूर्ण आशीर्वाद मिल रहा है और इस बार हरिद्वार लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.