News Portal

लिगामेंट इंजरी के शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, जानिए कितनी गंभीर होती है ये चोट

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का हाल ही में कार एक्सीडेंट (rishabh pant accident) हुआ था, जिसके बाद उन्हें सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। अब बताया जा रहा है कि उनका लिगामेंट टूट (ligament tear) गया है और इस ऑपरेशन और इलाज के लिए उन्हें मुंबई एयरलिफ्ट करवाया गया है। लेकिन, ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता ही नहीं है कि ये असल में ये है क्या। ये कोई चोट है या बीमारी। तो, बता दें कि लिगामेंट टियर एक प्रकार की लिगामेंट इंजरी (ligament injury) है।

किन कारणों से होती है ये लिगामेंट इंजरी-Causes of ligament tear in hindi

ये लिगामेंट इंजरी जिसे मेडिकल टर्म में लिगामेंट टियर (ligament tear in hindi) कहते हैं असल में सॉफ्ट टिशूज (soft tissue) का फटना है। लिगामेंट कोलेजन टिश्यू की एक बैंड है, जो दो या दो से अधिक हड्डियों को एक जोड़ से जोड़ता है। यह हड्डियों और मांसपेशियों को स्थिरता के साथ काम करने में मदद करता है। लेकिन, कई बार इन कारणों से ये टिश्यू फट जाती है। जैसे-

-अचानक लगी चोट से जैसे एक्सीडेंट
-अचानक चलते समय मुड़ जाने से जिससे लिगामेंट पर अचानक प्रेशर आए
– खेल और फिटनेस एक्टिविटी के कारण
– घुटनों में मोच के दौरान

लिगामेंट टियर के लक्षण- Ligament tear symptoms in hindi

लिगामेंट टियर के बाद सबसे पहले तो तेज खिंचाव वाला दर्द होता है। इसके बाद अकड़न और हड्डी के टूटने के जैसा दर्द महसूस होता है। साथ ही कई बार इसमें लंबे समय तक रहने वाली सूजन भी रहती है जिससे चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है।

आम जीवन में लिगामेंट टियर से कैसे बचें और इलाज- Prevention Tips

अचानक किसी भी फिजिकल एक्टिविटी को करने से बचें। दूसरा कभी ऐसा हो तो पहले चोट वाली जगह पर आइस पैक लगाएं जो कि सूजन को कम करने की कोशिश करेगी। उसके ऊपर से पट्टी बांधे और डॉक्टर के पास जाएं। ताकि जांच करके चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सके। अगर चोट गंभीर होती है तो डॉक्टर लिगामेंट रिपेयर (Ligament Repair) के लिए लिगामेंट सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Leave A Reply

Your email address will not be published.