News Portal

भावना पांडे ने की माँग- मनमर्जी करने वाली दरगाह प्रबन्धक को तत्काल पद से हटाया जाए

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने पिरान कलियर पहुंचकर फड़ ठेली और लँगर पकाने वाले लोगों के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान वे दरगाह प्रबन्धक पर जमकर बरसीं।

लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने बुधवार को पिरान कलियर दरगाह कार्यालय के बाहर पहुंचकर फड़ व ठेली लगाने वाले लोगों के समर्थन में कईं घण्टों तक धरना दिया। इस दौरान दरगाह प्रबंधक पर बड़ा हमला बोलते हुए सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि दरगाह प्रबन्धक रज़िया बेगम हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कहने पर नियुक्त की गई हैं और उनकी मनमानी की वजह से यहां के रेहड़ी व ठेले लगाने वाले लोगों को बार-बार परेशान किया जाता है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने फड़, ठेली और लँगर पकाने वाले लोगों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि रेहड़ी व ठेली लगाने वाले लोगों से उर्स के दौरान बड़ी रकम वसूली जाती है, साथ ही प्रत्येक जुमेरात को भी अच्छी खासी रकम उनसे ऐंठी जाती है। इसके बावजूद भी उन्हें रेहड़ी या ठेली नहीं लगाने दी जाती। इस पूरे प्रकरण पर अपना रोष प्रकट करते हुए जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि यह आम जनता के साथ सरासर अन्याय है।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने धरने के दौरान दरगाह प्रबन्धक रज़िया बेगम को चेताते हुए कहा कि रेहड़ी, ठेले लगाने वाले लोगों व मज़दूरों का शोषण बंद किया जाए। उन्होंने दरगाह प्रबन्धक को साफ शब्दों में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इन गरीब रेहड़ी वालों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो उनके खिलाफ वे बड़ा आंदोलन करेंगी।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि वे गरीब रेहड़ी वालों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि दरगाह प्रबंधक रज़िया बेगम भाजपा के ऐजेन्ट के तौर पर क्षेत्र में काम कर रही हैं और बेवजह छोटे दुकानदारों को परेशान कर रही हैं। भावना पांडे ने माँग करते हुए कहा कि अपनी मनमर्जी करने वाली दरगाह प्रबन्धक को उनके पद से तत्काल हटाया जाए, नहीं तो यह धरना लगातार जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.